
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बड़ा गांव हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो की टक्कर से मरने वाले सभी लोग मुरैना के निवासी हैं। बता दें कि ग्वालियर में वे एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग मुरैना वापस लौट रहे थे और बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज बोलेरो ने सभी को कुचल दिया।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बड़ा गांव हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। यहां पर कुछ लोग सड़क पर लेट गए। वहीं, सड़क पर झाड़ियां और वाहन लगाकर भी चक्काजाम किया गया। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।
मध्यप्रदेश : ग्वालियर में बड़ा गांव हाइवे पर सड़क हादसे में पांच लोगों की माैत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम। #GwaliorNews #MpNews #RoadAccident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/l1OABbSFJr
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 26, 2022
CM ने शोक व्यक्त किया
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। ग्वालियर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मुरैना के एक ही परिवार के 5 लोगों के असमय काल कलवित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परमात्मा परिवारजनों को इस अपार दुःख से उबरने हेतु सम्बल प्रदान करें। ऊँ शांति।
ये भी पढ़ें- MP Corona Update : फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक्टिव मरीजों की संख्या 300 पार; संक्रमण दर बढ़ी