
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार के एक फैसले की तारीफ की है। इमरान ने “अमेरिका के दबाव” के बावजूद रूस से रियायती तेल खरीदने के लिए भारत की फिर एक बार प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से काम कर रही है। दरअसल, भारत सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दिया गया है।
अपनी सरकार पर निशाना साध किया ये खुलासा
इसे लेकर इमरान ने अपने देश की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा- इनकी अर्थव्यवस्था एक पूंछ के साथ बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रही है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सरकार में रूस से सस्ते में तेल खरीदने की योजना पर काम हो रहा था।
इमरान ने ट्वीट कर कही ये बात
इमरान खान ने एक ट्वीट में लिखा कि क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद, भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद खुद को स्थिर रखा और जनता को राहत देने के लिए रियायती दरों पर रूस से तेल खरीदा। हमारी सरकार भी पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हासिल करने की कोशिश कर रही थी। ये सबकुछ स्वतंत्र विदेश नीति के दम पर किया जा सकता है।
केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई
केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। नई कीमतें शनिवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- राहत : पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हुआ, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई