
मप्र के देवास जिले में भौंरासा थाना अंतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। जिसमें कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इंदौर रेफर किया गया है। कार में सवार तीनों व्यक्ति देवास में शादी समारोह में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : बरगी डैम में डूबने से दो की मौत, नहाते समय डूब रहे बेटे को बचाने गई मां भी डूबी
शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देवास के डागा पैलेस में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे तीन लोगों की कार रात करीब 2 बजे भोपाल रोड स्थित एक रिसोर्ट के पास उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। घायलों को कार से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद राघवेंद्र सिंह चौहान(45) व देवी सिंह चौहान(40) को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, गंभीर घायल दीपेंद्र सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों को सौंपे शव
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। तीनों पीपलरावां के रजापुर के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार हैं। वहीं गांव में दोनों की मौत की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ गई। रिश्तेदारों ने बताया कि भोजन कर वे रजापुर के लिए निकले गए थे। रात में हादसे की सूचना मिली।