
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेजा है। राष्ट्रपति को भेजे पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी बताई है। बता दें कि अनिल बैजल को नजीब जंग की जगह 2016 में उपराज्यपाल बनाया गया था।
केजरीवाल सरकार के साथ टकराव रहा
31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे हो चुके थे। हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल के बीच कई बार फैसलों को लेकर टकराव देखा गया है।
इस साल भी कोरोना की चौथी लहर के दौरान ऑड-ईवन नियम पर दिल्ली सरकार और एलजी में एक राय नहीं बनी थी। इस दौरान एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे का कारण निजी बताया जा रहा है। बैजल को नजीब जंग की जगह 2016 में उप राज्यपाल बनाया गया था।#Delhinews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/QkLFFAJSau
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2022