होशंगाबाद। सिवनी-मालवा से भाजपा विधायक के प्रतिनिधि राजेंद्र साध अपने बर्थडे पर बीच सड़क पर तलवार से 6 केक काटने पर विवादों में आ गए। उनके एक समर्थक ने जमकर हवाई फायरिंग भी की। बाद में वे एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में पिस्टल लेकर फोटो और वीडियो भी बनवा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र कुमार साध लोधा लोवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं और एमएलए प्रेम शंकर वर्मा के प्रतिनिधि और भांजे भी हैं। गुरुवार को उनका जन्मदिन है। रात करीब 12.30 बजे उनके समर्थक और परिचितों ने बनापुरा के कुसुम कॉलेज के सामने मेन रोड पर बर्थडे को उत्सव के रूप में मनाया। केक काटने के बाद साध ने तलवार से ही परिचितों को केक खिलाया। यह वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पर शेयर भी किया है।
सड़क पर केक कटने और हवाई फायर से पुलिस बेखबर
इस संबंध में टीआई जितेंद्र सिंह का कहना था कि मुझे अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्टाफ से पता करवाता हूं। वहीं, साध से बात की गई तो उन्होंने हवाई फायर होने से इनकार कर दिया और फोन काट दिया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1435918523679711232?s=20