
मप्र के सागर जिले में शुक्रवार को ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो में आगे की सीट पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हुए हैं। ये हादसा शाहगढ़ में हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी : इस वजह से जारी नहीं की मेरिट लिस्ट, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन
सागर-छतरपुर मार्ग पर हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को रामपुर निवासी नरेंद्र, सुदामा, नारायण, उत्तम, जयराम और देवेंद्र स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर घर से निकले थे। सभी परिवार की बहू को विदा कराने के लिए बड़ा मलहरा के पास ग्राम कमोदपुरा जा रहे थे। रास्ते में हीरापुर चौकी क्षेत्र में सागर-छतरपुर मार्ग पर स्थित साटिया मोड़ पर ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे की सीट पर बैठे देवेंद्र (27) निवासी रामपुर की मौके पर मौत हो गई और शव गाड़ी में फंस गया। वहीं गाड़ी चला रहे सुदामा और नरेंद्र गंभीर घायल हुए। पीछे बैठे उत्तम, नारायण और जयराम भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने मामला जांच में लिया
घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने सब्बल की मदद से गाड़ी में फंसे शव को बाहर निकलवाया। जिसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में नरेंद्र और सुदामा की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।