भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : इस रिसॉर्ट के मालिक के ठिकानों पर ED के छापे, गोवा में भी कार्रवाई, जानिए कितना मिला कैश

भोपाल। राजधानी के कारोबारी संजय विजय शिंदे के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रेड मारी हैं। शिंदे के भोपाल और गोवा स्थित ठिकानों सहित उनके पूर्व कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति के यहां छापे मारे गए हैं। अब तक की छापेमारी में 88 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का कैश मिला है। शिंदे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

ये भी पढ़ें: MP के मदरसों में अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत, कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कही ये बात


88 लाख से ज्यादा कैश मिला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने शुक्रवार को कारवां रिसॉर्ट के मालिक संजय विजय शिंदे के भोपाल एवं गोवा स्थित निवास के अलावा उनके पूर्व कर्मचारी के गोवा स्थित निवास पर छापा मारा। साथ ही भोपाल में रातीबड़ स्थित आरपीएम ग्रुप पर भी ईडी की टीम पहुंची थी। अब तक की छापेमारी में 88 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का कैश मिला है। कुछ दस्तावेज भी ED ने कब्जे में लिए हैं। कार्रवाई अभी चल रही है। पुलिस ने संजय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; DPS समेत कई स्कूलों को मिले ई-मेल, पुलिस जांच में जुटी

आयकर विभाग ने भी की थी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि संजय विजय शिंदे का नाम पनामा पेपर लीक में सामने आया था। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है। करीब 5 साल पहले संजय विजय शिंदे के खिलाफ आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी। उनका तब आरपीएम गो-कार्ट था जो भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र में है।

इस ग्रुप का 17 एकड़ में अपना कारोबार है, जिसमें स्वीमिंग पूल से लेकर कई अन्य गतिविधियां भी संचालित होती हैं। उस समय शिंदे के यहां विदशी खाते के रिकॉर्ड मिले थे और उसके यहां करीब 30 करोड़ रुपए का कालाधन मिला था। भोपाल के पहले उसका गोवा में भी कारोबार था। ये भी बताया जाता है कि उसकी कमाई का स्त्रोत लौह अयस्क के आयात-निर्यात भी था जिससे करोड़ों की संपत्ति विदेशी खातों में जमा कराई गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button