
ग्वालियर में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ है। जिसमें छोटे भाई ने बेटे के साथ मिलकर बड़े भाई पर लाठी, डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। वहीं मौके पर पहुंची डायल 100 पर भी हमला बोल दिया। डायल 100 के जवानों व चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। साथ ही वाहन पर पथराव कर दिया।
ये भी पढ़ें: रोजगार सहायक को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, शिवपुरी में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल के भुगतान के बदले मांगे थे रुपए
5 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, डबरा देहात के इटायल गांव निवासी विशाल पुत्र विजय सिह रावत का जमीन के बंटवारे पर भाई होतम सिंह से विवाद हो गया। 5 बीघा जमीन के लिए विवाद बढ़ा तो होतम सिंह ने बेटे राकेश के साथ मिलकर लाठी, डंडे से विशाल सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं आस-पास के लोगों ने विवाद को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद डायल 100 पर पदस्थ आरक्षक संदीप जाट, सैनिक चंदन सिंह रावत व पायलट रवि शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया।
डायल 100 पर किया पथराव, बाइक में लगाई आग
घटनास्थल पर पुलिस को देखकर होतम सिंह ने बाइक में आग लगा दी। जब पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर हमला बोलकर मारपीट व पथराव कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव से डायल 100 का कांच टूट गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। हालात पर काबू पाया।
खून बहने से भाई की मौत, 2 गिरफ्तार
घटना में घायल हुए विशाल सिंह, डायल 100 के जवान व चालक को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में विशाल सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। ज्यादा खून बहने से मौत हो गई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ, हत्या, मारपीट, तोड़फोड़, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
4 दिन पहले हुआ था मां का निधन
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि चार दिन पहले मृतक की मां का देहांत हुआ था। वहीं एक दिन पहले मां के आभूषण का बंटवारा हुआ है। आभूषण का बंटवारा होने के बाद जमीन के बंटवारा पर बहस चल रही थी। जिस पर विवाद इतना बढ़ गया कि खूनखराबा हो गया है।