
मप्र के शिवपुरी जिले में शनिवार को सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। पिछोर से एक परिवार फलदान लेकर शिवपुरी के करसेना गांव में जा रहा था। नरवर रोड पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर अग्निकांड में नया मोड़ : बिल्डिंग में आग लगी नहीं… लगाई गई थी, एकतरफा प्यार ने ली 7 लोगों की जान
फलदान लेकर आ रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी के करसेना गांव निवासी बृजेश शर्मा के बेटे की 9 मई को शादी है। जिसका शनिवार को फल आना था। पिछोरा से परिवार कार से फलदान चढ़ाने के लिए निकला था। कार में 9 लोग सवार थे। कार टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंचीं ही थी कि अचानक से टायर फट गया, कार का संतुलन गड़बड़ा गया। कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद सड़क से गुजर राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला शुरू किया। वहीं मौके पर पुलिस ने भी एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।
हादसे में 3 की मौत 6 घायल
पुलिस ने घटनास्थल पर सभी की हालत का जायजा लिया गया। जिसमें एक की मौत हो गई थी। अन्य घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में रवि शंकर शर्मा (25), दिलीप शर्मा (20) निवासी पिछोर और उपदेश श्रीवास्तव (45) निवासी बाबू का पुरा की मौत हो गई। एक की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिसे ग्वालियर के जेएएच में रेफर कर दिया गया है। पांच अन्य घायलों का शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।