भोपालमध्य प्रदेश

जबलपुर-सागर EOW का संयुक्त छापा : छतरपुर में सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में मिले नकदी-जेवर

जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने शनिवार को तड़के सुबह बड़ी कार्रवाई की है। छतरपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला प्राण सिंह के 3 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। सहायक समिति प्रबंधक रहते हुए 6 गुना आय से अधिक संपत्ति होना पाया गया है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में EOW की कार्रवाई : PHE विभाग के लेखापाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

देर रात टीम ने दी दबिश

जानकारी के मुताबिक, सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम ने देर रात सहायक समिति प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह प्रबंधक घर और ठिकानों पर दबिश दी थी। देर रात से ही कार्रवाई चल रही है। समिति प्रबंधक के जोगा गांव, बारीगढ़ और छतरपुर निवास पर कार्रवाई जारी है। ईओडब्ल्यू जिला पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर सकती है। उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है। आरोपी प्राण सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया।

सहायक समिति प्रबंधक का आलीशान बंगला।

जांच में आय 6 गुना से अधिक पाई गई

एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, ईओडब्ल्यू को मिली शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू सागर द्वारा की गई थी। शिकायत जांच में मिला कि आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर ने इस नौकरी की अवधि में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय और अर्जित सम्पत्ति 6 गुना से अधिक है। इसके बाद छापे की योजना बनाकर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: इंदौर में भीषण अग्निकांड: देर रात दो मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले; 8 की हालत गंभीर

सर्चिंग में बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर मिले

ईओडब्ल्यू जबलपुर और सागर की संयुक्त सर्चिंग में आरोपी के आलीशान घर से 500 ग्राम से अधिक सोने के जेवर, नकदी, बैंक बैलेंस, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, जमीन संबंधी और प्लाट आदि के दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि अधिकृत तौर पर टीम ने सर्चिंग के बाद आंकलन करके सही ब्यौरा पेश करने की बात कही है। फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button