भोपालमध्य प्रदेश

ये हैं CM शिवराज और उनकी पत्नी की शादी की फोटो, जिस पर यकीन नहीं कर पाएंगे आप, जानें ‘मामा-मामी’ की लव-स्टोरी

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज और साधना सिंह की शादी की सालगिरह है। इस मौके पर साधना सिंह चौहान ने दो तस्वीर शेयर की, जिसमें एक उनकी शादी की है और दूसरी आदिवासियों के एक पर्व के दौरान खींची गई थी। शादी तस्वीरों को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये बच्चों के ‘मामा-मामी’ की तस्वीर हैं।

मामा-मामी की लव स्टोरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। किसान परिवार में जन्में शिवराज छात्र जीवन से ही संघ से जुड़ गए थे। वे कभी शादी नहीं करने करना चाहते थे। लेकिन उनके परिवार को उनकी शादी की चिंता होने लगी थी। सीएम शिवराज की बहन ने शादी का दवाब डाला। इसके बाद शिवराज अपने परिवार के आगे झुक गए। शिवराज अपनी बहन के कहने पर साधना सिंह से मिलने पहुंचे। जहां पहली नजर में ही साधना सिंह को देखते ही शिवराज उन्हें दिल दे बैठें। इसके बाद घरवालों की सहमति से 6 मई 1992 को शिवराज और साधना शादी के बंधन में बंध गए थे।

लव लेटर से किया था प्यार का इजहार

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शिवराज साधना सिंह से छिप-छिप कर मिलने लगे और उन्हें चिट्ठी भी लिखने लगे। मुख्यमंत्री ने कई बार बताया है कि प्यार का इजहार भी उन्होंने पत्र लिखकर ही किया था। एक इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है और मेरी सफलता के पीछे मेरी पत्नी साधना का ही हाथ है। उन्होंने कहा था कि आज तक साधना ने कभी कोई जिद्द नहीं की और हर तरह की जवाबदारी उसी ने संभाली।

विदिशा में सीएम
विदिशा में बेटियों की शादी में सीएम शिवराज और पत्नी साधना सिंह।

बेटियों का किया कन्यादान

आपको बता दें सीएम शिवराज और साधना के दो बेटे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बेटियों को भी गोद ले रखा है। जिनकी पूरी जिम्मेदारी दोनों मिलकर निभाते हैं। पिछले साल विदिशा में 3 बेटियों की शादी में शिवराज और साधना सिंह ने मां-पिता का धर्म निभाते हुए कन्यादान भी किया था।

ये भी पढ़ें: मां पीतांबरा के प्राकट्य पर निकलीं रथयात्रा, CM शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खींचा रथ, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button