ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना : ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत, अचानक से चालू कर दी लाइन

मप्र के मुरैना जिले के खड़ियाहार गांव में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइट सुधार रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। वह टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइट सुधार रहा था। इसी दौरान बिजली अधिकारियों ने लाइन चालू कर दी, जिससे वह वहीं ट्रांसफार्मर पर चिपका रह गया।

ये भी पढ़ें: भिंड : सड़क पर लगी दुकानें देख SDM को आया गुस्सा, ठेलों से सड़क पर फेंका सामान; देखें Video

कर्मचारी से पूछे बिना चालू की सप्लाई

नियमानुसार जब किसी बिजली की लाइन या ट्रांसफार्मर पर काम किया जाता है तो काम करने वाले कर्मचारी को उतने समय का परिमट दिया जाता है। परिमट के अनुसार उतने समय तक बिजली की वह लाइन चालू नहीं होगी। जब कर्मचारी लाइन पर काम कर चुका होता है तथा लाइन से नीचे उतर आता है। इसके बाद वह फोन करके सब स्टेशन के अधिकारियों एवएं ऑपरेटर को सूचित करता है कि काम पूरा हो गया है। ये काम करने का पूरा सिस्टम होता है। लेकिन यहां कर्मचारी से पूछे बगैर ही बिजली कंपनी अधिकारियों ने सप्लाई चालू कर दी और वह ठेका कर्मचारी की मौत हो गई।

कंपनी के ये होते हैं प्रावधान

कंपनी प्रबंधन कुशल व अकुशल कर्मचारियों से काम करा रहा है। कुशल कर्मचारी को 9200 तथा अकुशल कर्मचारी को 7200 रुपए वेतन दिया जाता है। मातादीन अकुशल कर्मचारी था। नियमानुसार अगर कोई बिजली कंपनी का ठेका कर्मचारी काम के दौरान मरता है तो उसके क्रिया कर्म के अलावा उसके परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इसी के साथ अगर उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है तो उसके घर के किसी एक सदस्य को ठेके पर ही अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है। वहीं इस मामले में महाप्रबंधक पीके शर्मा ने जांच की बात कहकर मामला टाल दिया है।

ये भी पढ़ें: मां पीतांबरा के प्राकट्य पर निकलीं रथयात्रा, CM शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खींचा रथ, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button