
भोपाल। राजधानी के मारवाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में मंगलवार को देर रात अचानक आग लग गई। आग में एसी, कंप्यूटर और पुराना रिकॉर्ड जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने खिड़कियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। पुलिस और बैंककर्मियों ने बैंक के ताले खोले, फिर अंदर से आग बुझाई गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बैंक का पुराना रिकॉर्ड जला
जानकारी के मुताबिक, मारवाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच की बिल्डिंग से धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस को और फायर स्टेशन पर सूचना दी। फतेहगढ़ और पुल बोगदा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बैंक के फर्स्ट फ्लोर पर पुराना रिकॉर्ड रखा था, जो आग में जल गया। साथ ही एसी, कंप्यूटर और फर्नीचर भी जला है। दमकल कर्मियों ने खिड़कियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। पुलिस और बैंककर्मियों के पहुंचने के बाद अंदर से आग बुझाई गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है। इससे बैंक में रखे प्रमुख दस्तावेज जल गए। वहीं फर्नीचर, एसी, पंखा और बिजली की वायरिंग समेत अन्य सामान जल गया। हालांकि अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।