
भोपाल। शहर की सड़कों पर चलने वाली सिटी बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों ने आज को आईएसबीटी स्थित होशंगाबाद रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे पहले उन्होंने बसें डिपो में खड़ी कर दी थी। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर हटाया।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले – मैंने खुद गोविंद सिंह के नाम का रखा था प्रस्ताव, लाउडस्पीकर विवाद पर दिया ये बयान
TR4-बी के ड्राइवर पर हुआ था हमला
दरअसल, शुक्रवार को गांधी नगर से मंडीदीप की तरफ जाने वाली टीआर4-बी के ड्राइवर सचिन गुप्ता पर अन्य प्राइवेट बस के कर्मचारी ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में ड्राइवर के हाथ में चाकू लगा था। जिस पर मंडीदीप थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गुस्साए सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टर ने शनिवार को चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
हमला करने वाला आरोपी घूमता मिला
जानकारी के मुताबिक, सिटी बस के ड्राइवर सचिन पर हमला करने वाला आरोपी शनिवार को आईएसबीटी से मंडीदीप रूट पर घूमता देखा गया। इससे सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टर नाराज हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। इधर, मंडीदीप रूट पर बसें नहीं चलाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुईं। साथ ही जाम में फंसे राहगीर और वाहन चालक परेशान होते रहे।