
मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। रहू गांव में केवट समाज के तीन बच्चियां चंबल नदी में नहाते समय डूब गईं। गोताखोरों ने 2 बच्चियों के शव पानी से निकाल लिए हैं। तीसरी बच्ची की नदी में तालाश की जा रही है। ये घटना शुक्रवार की शाम की है। सूचना मिलने पर एसडीएम एलके पांडे व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
तीसरी बच्ची की तालाश जारी है
जानकारी के मुताबिक, रहू गांव निवासी अनुसुइया केवट पुत्री चंद्रभान केवट (12), सुहानी केवट पुत्री हरिनारायण केवट(13) व साधना पुत्री भरोषी केवट (12) शुक्रवार की शाम को चंबल नदी पर नहाने के लिए गई थीं। इसी बीच तीनों गहरे पानी में चली गईं। लेकिन बच्चियों को डूबते गांव के कुछ लोगों ने देख लिया। गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद तीनों बच्चियों को पानी में खोजना शुरू किया। लेकिन इसी दो बच्चियों अनुसुइया व सुहानी केवट के शव पानी में मिल गए। लेकिन साधना का पता नहीं चल सका।
दोनों बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिए
बच्चियों के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। आस-पास के गावों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम एलके पाण्डे व थाना प्रभारी सबलगढ़ केके सिंह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने तुरंत रेस्क्यू करवाया। एक बच्ची का शव अभी तक नहीं मिला है तथा उसे खोजने के लिए शनिवार को सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। फिलहाल दोनों बच्चियों के शव का पीएम करा दिया गया है तथा शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।