राष्ट्रीय

Patiala Violence Update : पटियाला में हुई हिंसा से तनाव, शहर में शाम 7 से सुबह 6 बजे तक लगाया कर्फ्यू

पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना कार्यकर्ता और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी हुई। झड़प की घटना के बाद शहर में हालात तनावपूर्ण हैं। हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: Violence In Patiala : पटियाला में शिवसेना कार्यकर्ताओं और खालिस्तान समर्थकों में झड़प, जमकर चलीं ईंटें और तलवारें


शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

जानकारी के मुताबिक, पटियाला शहर में आज शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। पटियाला में हुई झड़प की इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने बताया है कि खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा में चार लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पटियाला के एसएसपी के मुताबिक हिंसा की इस घटना में पंजाब पुलिस का एक इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल के साथ ही दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हुए।

पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए। पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button