
इंदौर। हर्बल प्रोडक्ट के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी दिल्ली साइबर पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनमें से एक नाइजीरियन भी शामिल है। इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लेकर आई है। पकड़े गए आरोपियों ने दिल्ली, छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य जगह पर हर्बल प्रोडक्ट्स के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी की है।
ये भी पढ़ें: पीथमपुर : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किमी दूर तक नजर आया धुएं का गुबार, VIDEO में देखें लपटें
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ठगे 24 लाख
साइबर एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, नेहरू नगर में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसे कोरोना कॉल में आय बढ़ाने को लेकर एक मैसेज आया था। जिसमें एक विशेष प्रकार का हर्बल ऑइल का व्यवसाय करने के लिए ऑफर दिया गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की। जिसमें आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए प्रति लीटर हर्बल ऑइल का सौदा हुआ। आरोपियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से अलग-अलग बैंक खतों में 24 लाख रुपए डलवा लिए।
कंपनी के नाम पर डलवाया था पैसा
आरोपियों की डिमांड और बढ़ने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगी का शक हुआ। जिसकी शिकायत सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने साइबर पुलिस में दर्ज करवाई थी। इस मामले को साइबर पुलिस ने गंभीरता से लिया। ठगों ने मुंबई के भयंदर इलाके में रोहित इंटरप्राइजेस नाम की कंपनी खोली गई थी। जिसमें ठगी कर पैसा डाला गया था। वहीं बड़ी बात ये है कि ठगी करने वाला मास्टर माइंड सोनू जो अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसे इंदौर की साइबर पुलिस प्रोडक्शन वारंट ईशु कराकर सोनू की गिरफ्तारी की गई।
इंदौर के साथ छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भी ठगी की
आरोपी सोनू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मीरा रोड मुंबई का रहने वाला नाइजीरियन डोनसो और उसका एक साथी जगदीश रॉकी उर्फ विकास ने हर्बल प्रोडक्ट के नाम पर ठगी की थी। आरोपियों द्वारा इंदौर के युवक के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली में भी करीब 50 लाख से अधिक रुपए की ठगी को दिया गया था। साइबर पुलिस ने नाइजीरियन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य ठगी की घटना के बारे में पूछताछ कर खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।