भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, बैठक में दिए ये अहम निर्देश

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में बैठक बुलाई। इस दौरान सीएम ने कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : एक बार फिर डराने लगा कोरोना, MP के इस शहर में एक महिला की मौत; एक्टिव केस भी बढ़े

सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुलेमान ने कोरोना की वर्तमान स्थिति का प्रजेंटेशन दिया। जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें। सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरुक करने और अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने की बात कही। इसके साथ ही वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने को लेकर भी कहा।

ये भी पढ़ें- धार्मिकस्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर गृह मंत्री का बड़ा बयान, कही ये बात

24 घंटे में कोरोना से एक महिला की मौत

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6 हजार 246 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 4 नए संक्रमित मिले हैं। जबलपुर शहर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

ये भी पढ़ें- पूरा गांधी परिवार ‘PK’ की बैसाखी पर आना चाहता है : गृह मंत्री

संबंधित खबरें...

Back to top button