
विदिशा में बेतवा नदी के त्रिवेणी घाट पर एक युवक डूब गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने की वजह की उसकी मौत हो गई। जिसे आज एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद शंकर प्रसाद, राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
रात में नहीं किया जा सका रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात पुलिस को बेतवा नदी के त्रिवेणी घाट पर एक अज्ञात बाइक खड़ी होने एवं पास ही एक मोबाइल मिलने से किसी के डूबने की सूचना को मिली थी। रात को ही एसडीईआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। लेकिन, रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका था।
शव को नदी से निकाला
इधर, रविवार को एसडीईआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से निकाला गया। मृतक की पहचान टीलखेड़ी निवासी राहुल दुबे (22) पिता गणेश राम दुबे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।