
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 7 हजार 771 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 15 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
कहां मिले नए केस ?
प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां 9 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, कटनी, रायसेन में 1-1 और शिवपुरी में 2 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में संक्रमण दर बढ़ा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 58 है। वहीं संक्रमण दर 0.19% है, जो कल तक 0.08% था। रिकवरी रेट 98.70% है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में इन दो जगहों पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
एक पुलिसकर्मी संक्रमित
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। वहीं प्रदेश में कुल पुलिसकर्मी एक्टिव केस की संख्या एक है।
MP में कुल वैक्सीनेशन ?
गृह मंत्री ने बताया कि बुधवार को 49 हजार 616 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 11 करोड़ 70 लाख 55 हजार 861 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है।
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट!
बुधवार को मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के नए XE वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है। इसकी पहचान के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। सीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश में पूरी तरह से हमारी व्यवस्था चाक-चौबंद हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें- Corona Returns : MP के इस शहर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, विदेशी नागरिक निकला संक्रमित