पीपुल्स संवाददाता, ग्वालियर। सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद साहेब ने जहांगीर की कैद से 52 हिन्दू राजाओं को मुक्त कराया था। राजाओं को मुक्त कराने को 400 साल हो चुके हैं। इसी पवित्र पर्व की स्मृति में 4 से 6 अक्टूबर तक आयोजन के लिए अकालतख्त अमृतसर से 100 सेवक ग्वालियर के लिए पैदल रवाना हुए हैं। यह आयोजन खंडूर साहेब के कारसेवक बाबा सेवा सिंह के सहयोग से किया जा रहा है।
बाबा लक्खा सिंह ने बताया कि इसी आयोजन को लेकर मंगलवार को किला गुरुद्वारा पर एक बैठक हुई। इसी बैठक में तय किया गया कि जहांगीर की कैद से 52 राजाओं को मुक्त कराने की याद में यह आयोजन कोविड 19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। मास्क और सैनेटाइजर की पूरी व्यवस्था रहेगी।
खंडूर साहेब में बना था क्वांरेटाइन सेंटर
खंडूर साहेब में कोरोना काल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था। इस सेंटर पर 33 देशों के लोग पूरे छह माह तक रहे थे। संस्था की और से पूरे आयोजन की लाइव टेलीकॉस्ट रहेगा। बाबा लक्खा सिंह ने बताया कि 4 से 6 अक्टूबर तक पूरे आयोजन को व्यवस्थित बनाने के लिए अमृतसर से 100 कारसेवक पैदल ही रवाना हुए हैं। यह लोग 3 अक्टूबर तक ग्वालियर आएंगे।