
बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल आखिरकार अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। पिछले पांच साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी करने का फैसला किया है। हालांकि दोनों की तरफ से अभी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इल बीच कपल को शादी से पहले उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की टीम ने सबसे प्यारा शादी का तोहफा दिया है।
रणबीर-आलिया के लिए खास तोहफा
अयान मुखर्जी ने फिल्म के न्यू सॉन्ग ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ का नया वीडियो शेयर किया है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में आलिया और रणबीर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फूलों की महकती खुशबू के बीच दोनों एक-दूसरे में गुम नजर आ रहे हैं।
पवित्र रिश्ते के लिए जिसकी शुरुआत दोनों…
अयान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ”रणबीर और आलिया के लिए, साथ ही उस पवित्र रिश्ते के लिए जिसकी शुरुआत दोनों जल्द ही करने जा रहे हैं। रणबीर और आलिया, इस दुनिया में मेरे करीबी और प्यारे लोगों में से एक, मेरे जीवन में इन दोनों ने बहुत अच्छे अनुभव दिए हैं, उन्होंने हमारी इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से न्योछावर कर दिया।
उन्होंने आगे लिखा- हम उनकी बॉन्ड की एक छोटी सी झलक आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, ये हमारे गाने केसरिया की एक झलक है, ये जश्न के लिए है, ये रणबीर-आलिया के लिए है, ये हम सबके लिए है। दोनों अपनी जिंदगी में नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं…इसलिए उन्हें एनर्जी, खुशियां और ढेर सारा प्यार मिले।”
ये भी पढ़ें- Ranbir-Alia की शादी की खबर सुन टूटा यूट्यूबर का दिल, पागलों की तरह नंगे पैर सड़क पर दौड़ा; देखें Video
17 अप्रैल को देंगे ग्रैंड रिसेप्शन!
शादी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया 14-15 अप्रैल को शादी कर रहे हैं। शादी के बाद 17 अप्रैल को कपल ग्रैंड रिसेप्शन भी दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से उनकी शादी के फंक्शन स्टार्ट हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- शादी की चर्चा के बीच रोमांस करते नजर आए रणबीर-आलिया, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से है कनेक्शन