
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का शुक्रवार को परिणाम घोषत हो गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की टीईटी में 38% और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों स्तरों पर कुल 6 लाख 60 हजार 592 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
इतने अभ्यर्थी हुए पास
प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
UPTET का कट ऑफ
- सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 60-90%
- ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 55-82.5%
- अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 55-82.5%
- एसटी उम्मीदवारों के लिए 55-82.5%
2011 से अब तक साल दर साल कितने हुए पास
2011 : 5,72,499
2013 : 1,02,755
2014 : 1,94,700
2015 : 1,46,415
2016 : 75,364
2017 : 94,311
2018 : 5,74,783
2019 : 3,54,703
2021 : 6,60,592
कुल : 21,15,530
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे यूपीटीईटी रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी क्रेडेंशियल्स भरें और सब्मिट कर दें।
- आपके सामने नतीजे आ जाएंगे।
नोट- यूपीटीईटी परिणाम चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।
साल 2011 में हुई टीईटी की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, टीईटी की शुरुआत 2011 में हुई थी। बता दें कि केंद्र सरकार प्रत्येक साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करती है। जबकि प्रदेश सरकार साल में सिर्फ एक बार परीक्षा आयोजित करती है।
रिजल्ट में देरी का कारण
UPTET के लिए प्रारंभिक उत्तर पुस्तिका की 27 जनवरी को जारी की गई थी। इसमें अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 1 फरवरी तक का समय दिया गया था। माना जा रहा था कि रिजल्ट फरवरी में जारी कर दिया जाएगा, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण रिजल्ट की डेट जारी नहीं की गई।
ये भी पढ़ें- 18+ आयु के लोगों को भी लगेगी प्रिकॉशन डोज, इस दिन से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स होगी उपलब्ध