भोपालमध्य प्रदेश

जानलेवा बनी सेल्फी : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन पर सेल्फी लेने चढ़ा युवक, करंट लगने से मौत

मप्र के छतरपुर जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने अपनी जान गंवा दी। ये घटना छतरपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुई। स्टेशन पर खड़े इंजन पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: 2 ट्रकों की आमने-सामने भिंड़त, 2 की मौके पर मौत, चावल की बोरियां लेकर शहडोल आ रहा था ट्रक

इंजन पर सेल्फी लेने चढ़ा था युवक

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर शहर के रानीतलैया मस्तानशाह कॉलोनी के रहने वाले 16 वर्षीय सोहिल अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को छतरपुर रेल्वे स्टेशन पर घूमने के लिए आया था। वहीं अपने एक अन्य दोस्त से मोबाइल मांगा और सेल्फी लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़े इंजन पर चढ़ गया। सोहिल जैसे ही इंजन पर चढ़ा उसका हाथ हाईटेंशन बिजली के तार में जा लगा, वह धूं-धूकर जलने लगा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने स्टेशन पर की तोड़फोड़ और मारपीट

घटना के बाद मृतक के परिजन मौके पहुंच गए और उन्होंने तोड़फोड़ कर दी। घटना को लेकर खजुराहो रेलवे आरपीएफ टीआई शशांक गर्ग ने बताया कि सोहिल मोबाइल लेकर ट्रैक पर खड़े इंजन पर चढ़ा था। हाई टेंसन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट भी की है। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button