अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan Political Crisis : अविश्वास प्रस्ताव खारिज, इमरान खान ने राष्ट्रपति से की संसद भंग करने की सिफारिश; अगर राष्ट्रपति ने दिया आदेश तो पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर हो सकते हैं चुनाव

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर कासिम खान ने विदेशी दखल का हवाला देकर इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही इमरान ने देश से चुनाव की तैयारी करने को कहा है।

90 दिन के अंदर होंगे चुनाव

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान में अगले आम चुनाव 90 दिन के अंदर होंगे।

सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में विपक्ष

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से संविधान बचाने की गुहार लगाई है। विपक्षी सांसद संसद के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं।

‘भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला नहीं कर सकते’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है। चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं। बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला नहीं कर सकते।

कौम से गद्दारी की कोशिश हो रही थी- इमरान खान

अविश्वास प्रस्ताव के खारिज किए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि सारी कौम से गद्दारी की कोशिश हो रही थी। हम इस कौम से साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है।

पंजाब के नए गर्वनर की नियुक्ति

उमर सरफराज चीमा को पंजाब का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले सरकार ने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को पद से हटा दिया था।

कानून को हाथ में नहीं लेना : पाकिस्तान विदेश मंत्री

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कानून को हाथ में नहीं लेना है। किसी प्रकार की तोड़ फोड़ नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि हम इस साजिशी का मुकाबला करेंगे।

विपक्ष के पास 174 सांसद

पीएमएल-एन नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि विपक्ष के पास 174 सांसद हैं। सरकार बनाने के लिए 172 सांसदों की जरूरत है।

गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान : शेख रशीद

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 155 सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए।

‘इंशाअल्लाह आज संसद इमरान को घर भेज देगा’

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर इमरान को लेकर कहा, संसद पर हमला याद है ? आज इंशाल्लाह संसद आपको घर भेज देगा।

नेशनल असेंबली के स्पीकर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने अब स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।

पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के गवर्नर को हटाया

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब प्रांत के गवर्नर को हटा दिया है। सरकार ने बताया कि नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी PM इमरान खान की पूर्व पत्नी ने उड़ाया मजाक, कपिल शर्मा शो का नाम लेकर किया ट्रोल

संबंधित खबरें...

Back to top button