
फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा है। क्या विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक ‘भोपाली’ शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है। विवेक अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है। यहां पढ़ें उनकी बातचीत के कुछ अंश-
भोपाल का हूं, भोपाली नहीं
वायरल वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं… ‘मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं। किसी को बोलो ये भोपाली है, तो वो इसका मतलब निकालते हैं कि ये होमोसेक्शुअल है। मतलब नवाबी शौक वाला।’ विवेक अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है।
#विवेकअग्निहोत्री जी ने भोपाली लोगों को नई परिभाषा दी है, क्या #भोपाल के लोग इससे सहमत हैं…#vivek_agnihotri gave a new definition to #bhopali's … #Bhopal @vivekagnihotri @akbhopali @bhopal_lit_fest @BhopalByline @AdabBhopal @AbbasHafeez @CollectorBhopal @indscribe pic.twitter.com/5jrKlZNKwV
— manishbpl (@manishbpl1) March 24, 2022
सीएम शिवराज से की मुलाकात
वायरल हो रहा यह वीडियो इंटरव्यू करीब तीन हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। लेकिन देर रात ही वायरल हुए इस वीडियो को उनके भोपाल दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि, एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विवेक भोपाल में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए हैं।
यह आपका निजी अनुभव होगा: दिग्विजय
पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है।”
ये भी पढ़ें- Box Office पर The Kashmir Files का राज, 200 करोड़ क्लब में पहुंची फिल्म; ‘दंगल’का भी तोड़ सकती है रिकॉर्ड