क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs AUS : टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीती; सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

महिला वर्ल्ड कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 278 रन का टारगेट दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर में 04 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में ये लगातार 5वीं जीत है। कप्तान मैन लैनिंग (97) टॉप स्कोरर रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक इस टूर्नामेंट में पांच में से पांच मैच जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट में ओवरऑल तीसरी हार थी। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों बाकी बचे मैच हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया का अगला मैच 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। वहीं, 27 मार्च को टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

स्मृति मंधाना और शेफाली कुछ खास नहीं कर सकीं

28 रन तक भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना 10 रन और शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 63वां और यास्तिका ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। एलिसा हीली और रेचेल हेन्स के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। हीली 65 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद रेचेल भी 53 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गईं।

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs AUS : 158 पर भारत को तीसरा झटका, यास्तिका 59 रन बनाकर आउट; स्कोर 185/3

तीन रन के अंदर हीली और हेन्स का विकेट खोने के बाद मेग लैनिंग ने एलिस पेरी के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 123 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया। पेरी 51 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुईं। लैनिंग ने 107 गेंदों पर 97 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, मूनी 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने दो विकेट झटके। वहीं, स्नेह राणा को एक विकेट मिला।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button