
अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 तस्करों को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 33 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 3.35 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें: 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप का शुभारंभ; CM शिवराज बोले- खेलों का जीवन में है अधिक महत्व
रेलवे स्टेशन के पास गांजा बेचने खड़े थे 2 व्यक्ति
दरअसल, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात थाना पड़ाव प्रभारी विवेक अष्ठाना द्वारा आरपीएफ टीम से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 के बाहर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैग लिए दिखें, पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों को धरदबोचा।
ये भी पढ़ें: इंदौर के पास चोरल जंगल में कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, फॉरेस्ट के अफसरों ने रेस्क्यू कर निकाला शव
33 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया
पुलिस को पूछताछ में उन्होंने अपने आप को विशाखापट्टनम(आंध्र प्रदेश) का रहने वाला बताया। उनके बैग से गांजे के 06 पैकेट मिले तथा दूसरे के बैग में से 10 पैकेट गांजे के मिले। तौल करने पर गांजे का वजन लगभग 33 किलो 500 ग्राम कीमत लगभग 03 लाख 35 हजार रुपए का जब्त किया गया। थाना पड़ाव में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 121/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है।