
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्राओं को लोडिंग वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में 13 वर्षीय ऋचा चड़ेरे और 14 वर्षीय कीर्ति यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा अन्नानगर में हुआ है।
ये भी पढ़ें : नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में कोर्ट का फैसला, प्यारे मियां को आजीवन कारावास की सुनाई सजा
बर्थडे पार्टी करने जा रही थीं छात्रा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कीर्ति की बहन का जन्मदिन था। वे दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए केरवा डैम जा रही थीं। इसी दौरान लोडिंग वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
ये भी पढ़ें : MP Budget Session : सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर अकेले पड़े पटवारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : भोपाल में पुराने RTO ऑफिस में लगी आग, कारणों का खुलासा नहीं