जबलपुरमध्य प्रदेश

सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, बिजली चोरी के केस की धमकी देकर मांगी घूस

मप्र के सीधी जिले में लोकायुक्त की टीम ने लाइनमैन को रिश्वत लेते पकड़ा। लाइनमैन कृष्ण मुरारी पांडेय ने राघवेंद्र सिंह से 5 हजार रिश्वत की मांगी थी। लाइनमैन को 1500 रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने धर दबोचा। बिजली चोरी का केस बनाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था।

ये भी पढ़ें: पन्ना में सागर लोकायुक्त की कार्रवाई: सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

5 हजार की मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त रीवा की टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई सीधी जिले में की है। राजस्व विभाग में पदस्थ राघवेन्द्र सिंह ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में सहायक लाइनमैन कृष्ण मुरारी पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत की तस्दीक होने पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।

फर्जी केस बनाने की दी धमकी

शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि सहायक लाइनमैन ने बिजली चोरी का फर्जी केस बनाने की धमकी देकर 5 हजार रुपए की घूस मांग रहा था। जिसमें मैंने 16 फरवरी को 2500 दे दिए थे, लेकिन वह और रुपए मांगे जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: पत्नी की रूह कंपा देने वाली करतूत: दोस्त के साथ मिलकर पति के टुकड़े-टुकड़े कर घर में गाड़ा, ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

रिश्वत लेते कॉलेज ग्राउंड में पकड़ा

रीवा लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की मांग करने वाले सहायक लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ने योजना बनाई। रीवा से लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडेय सहित 12 सदस्यीय टीम गई थी। जिसने कॉलेज ग्राउंड में 1500 रुपए रिश्वत लेते सहायक लाइनमैन को पकड़ा।

ये भी पढ़ें: सांसद रीति पाठक ने हरियाणवी गाने ‘घुंघरू टूट जाएगा’ पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button