भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 1013 नए केस दर्ज, दो की मौत; प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.47%

मध्य प्रदेश में कारोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1013 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 2,353 लोग ठीक हुए और 2 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8,364 हो गई है। वहीं बुरहानपुर जिला कोरोना फ्री हो गया है, यानि कि यहां अब कोई भी कोरोना केस नहीं रह गया है।

दो प्रतिशत के नीचे पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में अब पॉजिटिविटी रेट 1.47% और रिकवरी रेट- 98.15 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 10 लाख 33 हजार 490 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 14 हजार 413 ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 10 हजार 713 हो गई है। प्रदेश में 8,364 एक्टिव केस में से 8,145 लोग होम आईसोलेशन में हैं।

भोपाल में मिले सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में भोपाल में 261, इंदौर 74, जबलपुर 43, सिवनी 40, नरसिंहपुर 37, रायसेन 32, सागर 31, धार 26, बालाघाट 25, सीहोर 25, शिवपुरी 23, देवास 22, होशंगाबाद 22, छतरपुर 21, विदिशा 21, छिंदवाड़ा 20, कटनी 20, मंडला 19, पन्ना 19, बैतूल 18, हरदा 18, दमोह 17, उमरिया 16, निवाड़ी 14, अनूपपुर 13, झाबुआ 12 में संक्रमित मिले हैं। भोपाल में अभी 2,144 एक्टिव केस है।

23 जिलो में 10 से कम केस

उज्जैन में 10, मंदसौर 10, शहडोल 8, रीवा 8, नीमच 8, डिंडौरी 8, रतलाम 8, दतिया 8, गुना 7, श्योपुर 7, सतना 6, खरगौन 6, राजपढ़ 6, ग्वालियर 5, अलिराजपुर 5, बड़वानी 3, टीकमगढ़ 3, सीधी 2, मुरैना 2, खंडवा 1, सिंगरौली 1, अशोकनगर 1 और आगर मालवा में 1 नए मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में कल के मुकाबले 14% कम हुए कोरोना मरीज, 24 घंटों में 325 लोगों ने तोड़ा दम

इन जिलों में नहीं मिला कोई केस

प्रदेश के भिंड़, बुरहानपुर और शाजापुर में शुक्रवार कोई संक्रमित नहीं मिला। वहीं, बुरहानपुर जिले में अब कोई एक्टिव केस भी नहीं है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button