
चुनाव आयोग ने गुरुवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। पहले चरण का मतदान 27 फरवरी के बजाए अब 28 फरवरी को होगा। इसके साथ ही दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च की जगह 5 मार्च को होगा।
मणिपुर में 60 सीटें पर होना है मतदान
चुनाव आयोग ने गुरुवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में संशोधन कर बताया कि पहले चरण का मतदान 27 फरवरी के बजाए अब 28 फरवरी को होगा। साथ ही कहा कि दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च की जगह 5 मार्च को होगा। पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा और बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा। बता दें कि मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं।
पंजाब में भी बदली थी तारीख
दरअसल, 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख चुनाव आयोग द्वारा तय कर दी गई है। वही, किसी-किसी राज्यों में निर्धारित तारीख को बदला जा रहा है। बता दें पंजाब कि पहले पंजाब में जो तारीख चुनाव आयोग द्वारा तय की गई थी जो कि 14 फरवरी को होना था, लेकिन पंजाब सरकार की मांग पर उसको बदल कर 20 फरवरी को तय कर दिया गया है।