भोपालमध्य प्रदेश

MP में स्कूल खुलेंगे या नहीं ? जानिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा कर निर्णय लेंगे। फिलहाल 31 जनवरी तक स्कूल बंद ही रहेंगे।

CM लेंगे फैसला

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिलहाल 31 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। अभी स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। 30 या 31 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान समीक्षा करेंगे। जिसके बाद स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।

मंत्री इंदर सिंह परमार ने क्या कहा ?

26 जनवरी को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। अगर स्थिति यही रही तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना फिलहाल संभव नहीं होगा। वहीं मंत्री परमार ने कहा था कि संक्रमण का प्रभाव अगर कम होता है तो स्कूल खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि समय पर इसके लिए समीक्षा की जाएगी। जिसमें तय होगा कि स्कूल खोले जाएंगे अथवा नहीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button