राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में अभी और कंपकंपाएगी ठंड, इन राज्यों में बारिश के आसार

देश में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के चलते ठंड बढ़ गई है। आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण समूचे उत्तर, पूर्वी व पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक ठिठुरन जारी रहेगी।

दिल्ली में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी ठंड रहेगी। राजधानी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान के 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- झारखंड: गिरिडीह के पास नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग ठप; राजधानी सहित इन ट्रेनों का बदला रूट

यहां पानी और यातायात सेवाएं बाधित

हिमाचल में बर्फबारी की वजह से मुसीबतें और बढ़ गई हैं। शिमला, कुल्लू समेत अन्य इलाकों में पानी और यातायात सेवाएं बाधित हो गई हैं। अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी।

आज कहां कितना रह सकता है तापमान?

समुद्री हवाओं के कारण ठिठुरन

बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं के कारण झारखंड में ठिठुरन महसूस हो रही है। झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक बिहार में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

  • मौसम विभाग ने पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में 27 से 28 जनवरी के बीच मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
  • अगले 5 दिन में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है।
  • पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
  • अगले 3-4 दिन तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलेगी।
  • जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण 2 नेशनल हाइवे और 147 सड़कें बंद कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- India-Central Asia Summit: भारत-मध्य एशिया की पहली शिखर बैठक आज, PM मोदी करेंगे मेजबानी; आपसी संबंधों को देंगे नई धार

संबंधित खबरें...

Back to top button