मध्य प्रदेश

पूर्व CM उमा भारती बोलीं, मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उमा भारती ने एक बार फिर कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी और नशाबंदी होकर रहेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हमारा शराबबंदी और नशाबंदी का अभियान सरकार के खिलाफ नहीं है। शराब और नशे के खिलाफ है।

सरकार में बैठे लोगों को समझा पाना कठिन

उमा भारती ने कहा कि BJP, कांग्रेस और सरकार में बैठे लोगों को समझा पाना भी एक कठिन काम है। इन सब कारणों से अभियान के प्रारंभ से अभियान के पूर्णता तक मुझे स्वयं पूरी तरह से सजग एवं संलग्न रहना होगा, जिसके लिए मैं तैयार हूं।

अगला चरण 14 फरवरी के बाद शुरू करूंगी

उमा भारती ने कहा कि मेरी प्रथम चरण की बातचीत RSS के वरिष्ठ स्वयंसेवकों, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हो चुकी है। अगला चरण 14 फरवरी के बाद प्रारंभ करूंगी। शराबबंदी और नशाबंदी मध्यप्रदेश में होकर रहेगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button