
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उमा भारती ने एक बार फिर कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी और नशाबंदी होकर रहेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हमारा शराबबंदी और नशाबंदी का अभियान सरकार के खिलाफ नहीं है। शराब और नशे के खिलाफ है।
9) मेरी प्रथम चरण की बातचीत @RSSorg के वरिष्ठ स्वयंसेवकों, @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से हो चुकी हैं । अगला चरण 14 फ़रवरी के बाद प्रारंभ करूँगी । शराबबंदी, नशाबंदी मध्यप्रदेश में होकर रहेगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 21, 2022
सरकार में बैठे लोगों को समझा पाना कठिन
उमा भारती ने कहा कि BJP, कांग्रेस और सरकार में बैठे लोगों को समझा पाना भी एक कठिन काम है। इन सब कारणों से अभियान के प्रारंभ से अभियान के पूर्णता तक मुझे स्वयं पूरी तरह से सजग एवं संलग्न रहना होगा, जिसके लिए मैं तैयार हूं।
अगला चरण 14 फरवरी के बाद शुरू करूंगी
उमा भारती ने कहा कि मेरी प्रथम चरण की बातचीत RSS के वरिष्ठ स्वयंसेवकों, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हो चुकी है। अगला चरण 14 फरवरी के बाद प्रारंभ करूंगी। शराबबंदी और नशाबंदी मध्यप्रदेश में होकर रहेगी।