
इंदौर। गैंगरेप, यौन शोषण और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों में आरोपी मोहसिन खान की संपत्तियों पर नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई सवालों के घेरे में है। नगर निगम ने लगातार जानकारी जुटाने के बाद 23 मई को अन्नपूर्णा रोड स्थित ओलंपिक राइफल एसोसिएशन एकेडमी पर एक नोटिस चस्पा किया था। यह एकेडमी मोहसिन खान की बताई जा रही है।
हालांकि, नोटिस लगाए जाने के 6 दिन बाद तक मोहसिन खान या उसके परिवार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा अब तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि निगम की यह कार्रवाई केवल औपचारिकता तक ही सीमित रही है।
हर दिन हो रहे नए खुलासे, फैजान की तलाश जारी
अन्नपूर्णा पुलिस ने लव जिहाद और यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार मोहसिन खान के खिलाफ लगातार नए-नए खुलासे किए हैं। मंगलवार देर रात पुलिस ने मोहसिन के भाई इमरान खान को गिरफ्तार किया, जबकि उसके एक अन्य साथी फैजान की तलाश में खजराना, टाटपट्टी बाखल, मल्हारगंज और अन्य स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पूछताछ में इमरान खान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
मोहसिन खान पर छठी FIR दर्ज
मोहसिन खान के खिलाफ अन्नपूर्णा थाने में अब तक कुल छह एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। नवीनतम मामले में उस पर नेशनल शूटिंग में मेडल दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप है। पीड़ित छात्र के पिता के अनुसार, विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर शाहिद अंसारी ने उन्हें मोहसिन की शूटिंग एकेडमी के बारे में बताया था और भरोसा दिलाया था कि मोहसिन उनके बेटे को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल दिलवा सकता है।
पीड़ित पिता सिल्वर ऑक्स कॉलोनी स्थित मोहसिन की एकेडमी पहुंचे, जहां मोहसिन ने बड़े-बड़े वादे किए और कहा कि छात्र को उच्च गुणवत्ता वाली शूटिंग गन और किट की जरूरत होगी, जिसे वह खुद उपलब्ध करवाएगा। इसके बाद, 2 अप्रैल 2025 को पीड़ित ने उसे 1.40 लाख रुपये नकद दिए, साथ ही हर महीने 8,600 रुपए की फीस भी ली गई।
पैसे लेने के बाद टालता रहा प्रशिक्षण
राशि लेने के बाद जब छात्र को प्रशिक्षण देने की बात आई, तो मोहसिन टालमटोल करता रहा। जब परिजनों ने पैसे वापस मांगे, तब भी उसने तरह-तरह के बहाने बनाए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मोहसिन खान पर पहले ही छेड़छाड़, यौन शोषण, महिला से अभद्रता, धोखाधड़ी और गैंगरेप जैसे पांच गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब यह छठा मामला सामने आने के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।