क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL क्लोजिंग सेरेमनी होगा खास, ऑपरेशन सिंदूर के नायक होंगे सम्मानित, BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को किया आमंत्रित

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला इस बार सिर्फ खेल का जश्न नहीं होगा, बल्कि यह एक विशेष सम्मान समारोह भी बनेगा। BCCI ने इस साल की क्लोजिंग सेरेमनी को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को मिलेगा सम्मान

BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने मंगलवार को बताया कि IPL 2025 के फाइनल में देश की तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया, “हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को आमंत्रित किया है। उनके साथ-साथ कई वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।”

BCCI ने स्पष्ट किया कि यह फैसला केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और सेवा भावना के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक प्रयास है। सैकिया ने कहा, “क्रिकेट देश का जुनून है, लेकिन हमारी सेना, उसकी बहादुरी और देश की संप्रभुता सबसे ऊपर है। IPL के समापन समारोह में यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया जाएगा।”

आतंक के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का अनुरोध किया, जिसे भारत ने रणनीतिक रूप से स्वीकार किया।

IPL के आयोजन पर भी पड़ा असर

ऑपरेशन सिंदूर के चलते IPL पर भी प्रभाव पड़ा था। 8 मई को पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन अटैक के कारण धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच चल रहा मैच रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने सुरक्षा कारणों से IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। संघर्ष विराम की घोषणा के बाद बचे हुए मैचों को रिशेड्यूल किया गया।

ये भी पढ़ें-ग्वालियर : दबंगों ने दिव्यांग ने दुकान-मकान पर किया कब्जा, न्याय की गुहार लगाने पीड़ित दंडवत होते हुए पहुंचा कलेक्टर कार्यालय 

संबंधित खबरें...

Back to top button