
इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं। दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि दंपती की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली, जहां उनकी किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में पाई गई। राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।
शादी के 9 दिन बाद हुआ था सफर शुरू, अब कोई सुराग नहीं
दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए और बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे। शुरुआत में परिजनों से संपर्क बना रहा, लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से मोबाइल नेटवर्क नहीं आया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इशू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल पूरी तरह बंद हो गए। तब परिवार को चिंता हुई।
भाई-बहन पहुंचे शिलांग, गूगल मैप से ट्रेस की एक्टिवा की लोकेशन
परिवार को जब संपर्क नहीं हुआ तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। गोविंद ने गूगल मैप के जरिए दंपती की फोटो से इलाके की पहचान की और रेंटल एजेंसी का पता लगाया, जिसने पुष्टि की कि एक्टिवा उन्हीं के यहां से किराए पर ली गई थी। एजेंसी ने बताया कि दंपती ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे, जो संवेदनशील पहाड़ी इलाका है।
स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूटर एक खाई के किनारे लावारिस पाई गई, जबकि क्षेत्र में मौजूद ओरसा नामक रिसॉर्ट को आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात माना जाता है।
भाषा बनी बाधा, इंदौर पुलिस से मांगी मदद
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि भाषाई समस्याओं के कारण स्थानीय पुलिस से सहयोग में दिक्कतें आईं, जिसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह से संपर्क किया गया। कमिश्नर ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी को जांच सौंप दी।
कैबिनेट मंत्री सिलावट ने परिवार से की बात
वहीं राजा की मां रीना रघुवंशी ने कहा- हमें कुछ समझ नहीं आ रहा, बच्चे कहां चले गए… हम बस चाहते हैं कि वो दोनों सही सलामत वापस आ जाएं। पुलिस से पूरी उम्मीद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रघुवंशी परिवार से बात की और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस की संयुक्त जांच
इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी शिलांग पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। परिवार के लोगों से वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत भी करवाई गई है। स्थानीय पुलिस और इंदौर पुलिस मिलकर इस रहस्य को सुलझाने में जुटी हैं। हमें विश्वास है कि दोनों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने तुरंत क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया है। शिलांग पुलिस से लगातार समन्वय किया जा रहा है। अभी तक एक्टिवा बरामद हुई है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कोई अहम सुराग हाथ लगेगा।