अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने मुंह पकड़कर धकेला, VIDEO वायरल, इमैनुएल मैक्रों बोले- यह बस हल्का-फुल्का मजाक था

हनोई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों वियतनाम दौरे पर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही एक नजारा कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राष्ट्रपति मैक्रों विमान से बाहर निकलने की तैयारी करते हैं, उनकी पत्नी अचानक उनका मुंह पकड़कर हल्का-सा धक्का देती हैं।

प्लेन से उतरते वक्त हुई घटना

घटना वियतनाम के नोई बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है, जहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट वियतनाम दौरे के तहत पहुंचे। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में देखा गया कि विमान का दरवाजा खुलते ही ब्रिगिट मैक्रों अपने पति का मुंह पकड़कर हल्का धक्का देती हैं।

मैक्रों इस हरकत से एक पल के लिए चौंक जाते हैं, लेकिन तुरंत ही खुद को संभालते हुए बाहर मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाते हैं। उनके पीछे-पीछे ब्रिगिट भी प्लेन से उतरती हैं, लेकिन जब मैक्रों उनका हाथ थामने की कोशिश करते हैं, तो वह इसे नजरअंदाज कर देती हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने पहले नकारा फिर बताया मजाक

शुरुआत में एलिसी पैलेस (फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन) ने इस वीडियो पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब मामला तूल पकड़ने लगा तो सफाई दी गई। राष्ट्रपति के एक करीबी सहयोगी ने AFP से कहा, “यह दोनों के बीच हल्के-फुल्के मजाक का हिस्सा था। इसे गलत तरीके से घरेलू झगड़े की तरह दिखाया जा रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रो-रूसी ट्रोल्स इस वीडियो को जानबूझकर घरेलू हिंसा के रूप में पेश कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं- मैक्रों

हनोई में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “हम हमेशा की तरह एक-दूसरे से मजाक कर रहे थे। यह कोई विवाद नहीं था। मैं और ब्रिगिट आपस में इस तरह की मस्ती अक्सर करते हैं।”

उनके इस बयान के बावजूद सोशल मीडिया पर लोग इस व्यवहार को असामान्य और असभ्य बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे निजी पल में कैमरे की घुसपैठ मान रहे हैं।

ब्रिगिट मैक्रों राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से 24 साल बड़ी

ब्रिगिट मैक्रों और इमैनुएल मैक्रों की प्रेम कहानी हमेशा से सुर्खियों में रही है। साल 1992 में जब मैक्रों सिर्फ 15 साल के थे, तब ब्रिगिट ट्रोन्यू उनकी हाई स्कूल टीचर थीं। उस समय ब्रिगिट 39 साल की थीं और शादीशुदा थीं। इमैनुएल स्कूल के ड्रामा क्लब में शामिल हुए थे, जहां ब्रिगिट उन्हें नाटक सिखाया करती थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई और यह रिश्ता शादी तक पहुंचा। ब्रिगिट की बेटी खुद मैक्रों की क्लासमेट थी, लेकिन मैक्रों का झुकाव उनकी टीचर ब्रिगिट की ओर था।

यह पूरी घटना उस समय हुई जब मैक्रों अपने दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे पर निकले हैं। वियतनाम के बाद वे इंडोनेशिया और फिर सिंगापुर जाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी… तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या का छलका दर्द; लालू परिवार पर ड्रामा करने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button