इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 3 दिन में सामने आए 4 नए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। बीते तीन दिनों में शहर में 4 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 5 मरीज इंदौर के स्थानीय निवासी हैं, जबकि बाकी बाहर से लौटे हुए लोग हैं।

एक बुजुर्ग की मौत, दो मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में संक्रमित पाए गए 72 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई। दोनों मरीज इस समय होम आइसोलेशन में हैं और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

देखें VIDEO…

सीएमएचओ ने दी जानकारी, एडवाइजरी जारी

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूरे सिंह सत्या ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और लापरवाही न करें। मास्क का उपयोग करें, भीड़भाड़ से बचें और कोरोना से जुड़े लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

संबंधित खबरें...

Back to top button