
हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो सामने आया है। वायरल हुए इस वीडियो में ज्योति पाकिस्तान के बाजारों में AK-47 लिए 6 सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमती नजर आ रही है। इस बीच, सोमवार को उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वीडियो में स्कॉटिश यूट्यूबर के साथ दिखी ज्योति
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलुम मिल ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दोनों पाकिस्तान की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान ज्योति कैलुम से पूछती है, “क्या आप पहली बार पाकिस्तान आए हो?”
इस पर कैलुम जवाब देते हैं, “नहीं, यह मेरी पांचवीं यात्रा है।”
ज्योति फिर पूछती है, “पाकिस्तान कैसा लगा?”
कैलुम मुस्कुराते हुए कहते हैं, “पाकिस्तान जिंदाबाद।”
इसके बाद कैलुम ज्योति से पूछते हैं कि उन्हें पाकिस्तान कैसा लगा, तो वह जवाब देती हैं, “बहुत पसंद आया।”
वीडियो में ज्योति बेहद सहज और पाकिस्तान की तारीफ करती दिखती हैं, जबकि उनके साथ चल रहे हथियारबंद गार्ड्स ने सबका ध्यान खींचा।
14 दिन की न्यायिक हिरासत
हिसार पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने ज्योति से दो दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ की, मगर पुलिस के हाथ कोई बड़ा सबूत नहीं लगा। सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ज्योति के पिता बोले- पुलिस ने मिलने नहीं दिया
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधिकारी उनके घर आए थे और उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से वे कोर्ट में पेशी के दौरान न आएं। उन्होंने बेटी से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया।
बैंक खातों में नहीं मिला कोई बड़ा ट्रांजैक्शन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान ज्योति ने किसी भी विदेशी फंडिंग से साफ इनकार किया है। उसने बताया कि उसके विदेश दौरों का खर्च ट्रैवल और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां उठाती थीं। वह एक ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर के रूप में दुनियाभर में घूमती थी और अपनी यात्रा के वीडियो बनाती थी। पुलिस ने जब उसके बैंक खातों की जांच की तो वहां कोई बड़ी राशि का लेन-देन नहीं मिला। हालांकि, इस एंगल पर भी जांच जारी है कि क्या उसे हवाला के जरिए पैसे भेजे गए थे।
मोबाइल और लैपटॉप से मिला संदिग्ध डेटा
पुलिस को ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ संदिग्ध डेटा मिला है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने यात्रा के दौरान कई ऐसे वीडियो शूट किए थे जो संभवतः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए बनाए गए थे। उसके मोबाइल से कई फाइलें डिलीट पाई गई हैं, जिनके बारे में एजेंसियों को शक है कि वे या तो ISI एजेंट्स के साथ चैटिंग थीं या कुछ संवेदनशील वीडियो।
पहले भी ज्योति और ISI एजेंट अली हसन के बीच चैटिंग का हिस्सा सामने आ चुका है, जिसमें दोनों के बीच लगातार संपर्क था।
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने पहले ही बयान दिया था कि ज्योति का आतंकियों से सीधा संपर्क नहीं मिला है। हालांकि, यह पुष्टि हुई है कि वह पाकिस्तान ऑपरेटिव्स के संपर्क में थी और इस ऐंगल पर गहन जांच की जा रही है।
पाकिस्तान यात्रा पर सवाल
पुलिस अब पाकिस्तान में सक्रिय कुछ संदिग्ध मोबाइल एप्स की भी जांच कर रही है, जिनके जरिए डेटा का आदान-प्रदान हो सकता है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ज्योति को पाकिस्तान में कुछ विशेष इलाकों में शूटिंग करने के निर्देश दिए गए थे।
One Comment