इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 51 सिम कार्ड सेमत 35 मोबाइल जब्त

इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग वेबसाइट्स के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51 सिम कार्ड, 35 मोबाइल फोन, 6 टेबलेट, 7 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक और 12,940 रुपए नकद जब्त किए हैं।

फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक रिहायशी बिल्डिंग में कुछ लोग किराए पर फ्लैट लेकर ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धोखाधड़ी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और मौके पर दबिश दी। छापेमारी में 6 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए, जो मोबाइल, सिम कार्ड और टैबलेट के जरिए रेड्डी नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन कैसीनो, पोकर और अन्य सट्टा खेलों के बहाने लोगों से रकम वसूलते थे।

कई बैंक खातों में करते थे फर्जी लेन-देन

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अलग-अलग बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाते थे, फिर उसे निकालकर आपस में बांट लेते थे। ये आरोपी टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ रखते थे और हर मोबाइल नंबर को सीमित समय तक इस्तेमाल कर जल्द ही सिम कार्ड बदल देते थे ताकि ट्रेस न हो सकें।

पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

एसीपी आदित्य पटले ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अब तक उन्होंने कितने लोगों को ठगा है और उनका नेटवर्क कितने शहरों में फैला है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

एसीपी पटले ने कहा- लसूड़िया पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो रेड्डी नामक वेबसाइट के जरिए लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद किया गया है। आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button