ताजा खबरराष्ट्रीय

दाहोद में पीएम मोदी बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय: ऑपरेशन सिंदूर भारतीयों की भावना की अभिव्यक्ति है, आतंकी ठिकाने 22 मिनट में नस्तेनाबूत

दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के आदिवासी बहुल जिले दाहोद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद, राष्ट्र सुरक्षा, मैन्युफैक्चरिंग और आत्मनिर्भर भारत पर जोरदार बातें कीं। उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटाता है, उसका मिटना तय है।

पीएम मोदी ने इस अभियान को भारतीय सेना की ताकत ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावना की अभिव्यक्ति बताया।

हमने आतंकियों के ठिकाने मिटा दिए- मोदी

पीएम मोदी ने कश्मीर के पहलगाम हमले की बात करते हुए कहा, “जब आतंकियों ने हमारे 140 करोड़ देशवासियों को चुनौती दी, तब मोदी क्या चुप बैठता? हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंक के 9 ठिकानों को 6 तारीख की रात, सिर्फ 22 मिनट में धूल में मिला दिया।”

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह उन संस्कारों और भावनाओं की प्रतिक्रिया थी जो हर भारतीय के मन में थीं। उन्होंने कहा, “बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी गई, आज भी वो तस्वीरें खून खौला देती हैं।”

पाक सेना को भी दी सख्त चेतावनी

पीएम मोदी ने अपनी बात में यह भी जोड़ा कि जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस किया, तब हमारी सेना ने उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने दावा किया कि हमारी तीनों सेनाओं को मैंने खुली छूट दी थी और उन्होंने वो कर दिखाया जो दशकों से दुनिया ने नहीं देखा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हें मोदी पूछता है। आदिवासी समाज में भी जो सबसे पिछड़े हैं, उनके लिए मैंने योजनाएं बनाई हैं। लाखों आदिवासी भाई-बहनों को लाभ मिला है। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और विकास के मुद्दों पर केंद्रित योजनाओं का जिक्र किया।

दाहोद में बना पहला इलेक्ट्रिक इंजन

मोदी ने बताया कि तीन साल पहले जब उन्होंने दाहोद में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का शिलान्यास किया था, तो कुछ लोग तंज कसते थे कि कुछ नहीं बनने वाला। पीएम ने कहा, “आज मैंने उस पहले इंजन को हरी झंडी दिखाई है। यह गुजरात के विकास का उदाहरण है।”

भारत बना मेट्रो कोच मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल सेंटर

प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया के तहत हो रही प्रगति पर भी ज़ोर दिया और बताया कि स्पेन, इटली, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे देशों की मेट्रो के कोच भारत में बन रहे हैं। जॉम्बिया में मेड इन इंडिया ट्रेनें चल रही हैं। भारत अब सिर्फ घरेलू जरूरतें नहीं, दुनिया भर के लिए भी रेल, मेट्रो और सैन्य साजो-सामान बना रहा है। अब भारत खिलौनों से लेकर हथियार तक एक्सपोर्ट कर रहा है।

दुनिया देख रही भारत की ताकत

मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा, “इन वर्षों में देश ने वो फैसले लिए हैं जो अकल्पनीय थे। दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा गया है। आज भारत विश्वास के उजाले में तिरंगा लहरा रहा है।”

गुजरातियों को दिया धन्यवाद

सभा के अंत में पीएम मोदी ने गुजरातियों को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके आशीर्वाद से ही मैं आज देश सेवा कर रहा हूं। आज पूरा भारत एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है।”

पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार सुबह वे वडोदरा पहुंचे और वहां रोड शो किया। इसके बाद दाहोद में जनसभा को संबोधित किया। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात में उनका पहला दौरा है।

ये भी पढ़ें- तुर्किये पहुंचे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, एर्दोगन से की मुलाकात, भारत विरोधी समर्थन पर जताया आभार, पाकिस्तानी आर्मी चीफ भी रहे साथ

संबंधित खबरें...

Back to top button