इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रतलाम से MD ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, महिला साथी भी पकड़ी गई

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रतलाम जिले से एक बड़े ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 22.06 ग्राम MD ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

अमजद खान और अंजुम बी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अमजद खान है, जो जावरा, रतलाम का रहने वाला है। उसके साथ महिला साथी अंजुम बी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 101/25, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पूछताछ में किए कई खुलासे

प्रारंभिक पूछताछ में अमजद खान ने कबूला कि वह खुद नशा करता है और सस्ते दामों पर ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई करने का प्लान बना रहा था। पुलिस को शक है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह हो सकता है।

पुलिस कर रही आगे की जांच

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स कहां से लाया गया और किन-किन लोगों को सप्लाई की जानी थी। आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button