ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना में त्रिशूल से प्रहार : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, थाना प्रभारी घायल

गुना। मधुसूदनगढ़ में शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए हमले ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह पर त्रिशूल से हमला कर दिया गया, जिसमें वह घायल हो गए। हमलावर लेखराज कुशवाह और उसके परिजनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बस स्टैंड के लिए हटाया अतिक्रमण

जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन के निर्देश पर मधुसूदनगढ़-भोपाल रोड पर प्रस्तावित बस स्टैंड की लगभग 8 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी। यह जमीन वर्षों से अतिक्रमित थी, और शासन ने यहां सार्वजनिक परिवहन सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था।

त्रिशूल से किया हमला

कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारी लेखराज कुशवाह और उसके परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध जल्द ही हिंसक रूप ले गया जब लेखराज ने हाथ में त्रिशूल उठा लिया और उसे लहराने लगा। जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लेखराज को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लेखराज बेकाबू हो गया और त्रिशूल से उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने दिखाई सख्ती

घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी लेखराज को मौके पर ही काबू में कर लिया और उसके पास से त्रिशूल जब्त कर लिया गया। लेखराज के कुछ परिजनों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, हमला और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर पहले से विरोध

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आरोपी और उसका परिवार लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से बस स्टैंड निर्माण का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बस स्टैंड किसी अन्य स्थान पर बनाया जाए। हालांकि प्रशासन ने तय कार्यक्रम के अनुसार ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और विवादित जमीन को सरकारी नियंत्रण में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें- जेली खाने से डेढ़ साल के मासूम की मौत : लाड-प्यार में की गई लापरवाही ने ली जान, विशेषज्ञ बोले- बच्चों को न दें फिसलन वाली चीजें

संबंधित खबरें...

Back to top button