
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं द्वारा सेना और महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। खड़गे ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के खिलाफ कार्रवाई न होने और हरियाणा से बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान पर चुप्पी साधने को लेकर मोदी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीएम मोदी को महिला सम्मान और सेना के गौरव की रक्षा के लिए कदम उठाने की चुनौती दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है। उन्होंने कहा कि जब नौसेना अधिकारी की शहीद पत्नी को ट्रोल किया जा रहा था, तब भी पीएम मोदी मौन थे। नरेंद्र मोदी जी आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है… अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बद्जुबान नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए।
हरियाणा के सांसद का बयान बना विवाद का कारण
हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने। सांसद ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं।
खड़गे ने लगाया ये आरोप
खड़गे ने बयानबाजी को लेकर न सिर्फ जांगड़ा बल्कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को भी घेरा। खड़गे ने सवाल उठाया कि जब इन नेताओं ने सेना और शहीदों पर सवाल उठाए और संवेदनहीन बातें कीं, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
जयराम रमेश ने भी साधा निशाना
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर BJP को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता लगातार भारतीय सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं। रामचंद्र जांगड़ा का शर्मनाक बयान दिखाता है कि बीजेपी सत्ता के नशे में इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि वह शहीदों की पत्नियों को ही दोषी ठहराने लगी है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नौसेना के अधिकारी शहीद हुए थे। उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसे लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से संवेदनहीन बयान सामने आए। इससे पहले, मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना से जुड़ी टिप्पणियां की थीं, जिन्हें लेकर पहले भी विवाद हुआ था।
कांग्रेस ने की ये मांग
कांग्रेस ने स्पष्ट कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत इन नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा सरकार ऐसे अपमानजनक और अमानवीय बयानों को मौन स्वीकृति दे रही है। पार्टी ने यह भी कहा कि सेना और महिलाओं के सम्मान पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।