
एंटरटेनमेंट डेस्क। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। पहले इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया था, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी और शेड्यूलिंग के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। अब मेकर्स ने तृप्ति डिमरी के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर जताया आभार
फिल्म में कास्ट होने की खबर को खुद तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कंफर्म किया। उन्होंने लिखा, “अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। इस जर्नी में शामिल करने के लिए बहुत आभारी हूं। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा। आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
तृप्ति इससे पहले एनिमल में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के बाद उन्हें देश भर में लोकप्रियता और नेशनल क्रश का टैग मिला।
दीपिका की डिमांड्स बनी फिल्म से हटाने की वजह
बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए की फीस, प्रॉफिट शेयर, तेलुगु डायलॉग न बोलने की शर्त और हफ्ते में सिर्फ 5 दिन, 8-8 घंटे की शूटिंग की डिमांड रखी थी। संदीप वांगा इन शर्तों से खुश नहीं थे, जिस कारण उन्होंने दीपिका को रिप्लेस करने का फैसला लिया। स्पिरिट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।