
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने नए रिश्ते का खुलासा कर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था।
फेसबुक पोस्ट में किया प्यार का इजहार
तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”
पोस्ट डिलीट, पर स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
हालांकि तेज प्रताप यादव ने कुछ ही मिनटों में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक कई यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तेज प्रताप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।
पहले भी रही है शादीशुदा जिंदगी विवादों में
तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला तलाक तक जा पहुंचा और फिलहाल केस कोर्ट में लंबित है।
क्या होगी अनुष्का से शादी
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते की खबर सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या तेज प्रताप अब अनुष्का से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि तेज प्रताप या उनके परिवार की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
क्या है नेटिजंस की राय
तेज प्रताप की इस घोषणा पर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग जहां उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं। कई लोग उनके पोस्ट को लेकर यह भी कह रहे हैं कि यह उनकी निजी जिंदगी का मामला है और इसे सार्वजनिक करने से बचना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- अब एक ही ऐप में रेलवे की सारी सेवाएं होंगी उपलब्ध, भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया SwaRail ऐप, कैसे करें डाउनलोड