कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना का JN.1 वैरिएंट बढ़ा रहा चिंता : दिल्ली सरकार अलर्ट पर, अस्पतालों को दिए जरूरी निर्देश, देश में 261 नए केस

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को मौजूदा मामलों की वजह माना जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा गया है।

JN.1 वैरिएंट बना नई चिंता की वजह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 जिम्मेदार हैं। हालांकि अब तक कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि ये पुराने वैरिएंट्स से अधिक घातक हैं, लेकिन इनका असर कमजोर इम्यूनिटी वालों पर ज्यादा हो सकता है।

भारत में नए केसों की स्थिति

देशभर में शुक्रवार को 261 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (95), तमिलनाडु (66), और महाराष्ट्र (56) से आए हैं। इसके अलावा गुजरात में सिर्फ एक दिन में 20 केस, हरियाणा में 5 मरीज और बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा संक्रमित पाया गया है। इनमें से किसी की भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

दिल्ली में 23 एक्टिव केस

दिल्ली में फिलहाल 23 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह के अनुसार, फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से संपर्क किया जा रहा है। हॉस्पिटल्स को निर्देश दिया गया है कि वे ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक और जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें।

डॉक्टरों की टीम कर रही है मॉनिटरिंग

सरकार ने कोविड की स्थिति पर नजर रखने के लिए 8 वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष टीम गठित की है। इनकी निगरानी में अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा केस सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे प्रतीत हो रहे हैं लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।

क्या है JN.1 वैरिएंट?

JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 स्ट्रेन का हिस्सा है, जिसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं जो इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया और WHO ने दिसंबर 2023 में इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया है। यह तेजी से फैलने वाला जरूर है, लेकिन फिलहाल इसके लक्षण गंभीर नहीं पाए गए हैं।

लक्षण और सतर्कता

बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द और शरीर में दर्द। कुछ मामलों में ये लक्षण हफ्तों तक बने रह सकते हैं, जिसे “लॉन्ग कोविड” कहा जाता है। विशेषज्ञों ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने जैसी सावधानियों को फिर से अपनाने की सलाह दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button