
नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे को सिरे से खारिज करते हुए दो टूक कहा है कि पाकिस्तान से कोई भी संवाद केवल द्विपक्षीय होगा और वह भी आतंकवाद पूरी तरह खत्म होने के बाद ही संभव है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत-पाक संबंधों की किसी भी प्रक्रिया में तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती।
सिंधु जल संधि स्थगित
जायसवाल ने कहा, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है- पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। इसलिए सिंधु जल संधि को लेकर कोई चर्चा तब तक नहीं होगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से समाप्त नहीं करता।
तुर्की और चीन को भी मिली नसीहत
तुर्की को लेकर भारत ने कहा कि उसे पाकिस्तान से कहकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए मजबूर करना चाहिए। रणधीर जायसवाल ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान से कहेगा कि वह दशकों से पनप रहे आतंकी तंत्र को खत्म करें।
चीन के संबंध में उन्होंने बताया कि हाल ही में एनएसए और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें भारत ने आतंकवाद पर अपना कड़ा रुख साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत-चीन संबंध आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता पर आधारित होने चाहिए।
PoK खाली करने पर ही होगी कोई बातचीत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत उन आतंकियों को लेकर भी पाकिस्तान से बातचीत को तैयार है, जिनकी सूची पहले ही पाकिस्तान को सौंपी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर पर किसी भी तरह की द्विपक्षीय चर्चा तभी हो सकती है, जब पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र (PoK) को खाली करे।
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, जवान शहीद
प्रेस ब्रीफिंग से पहले किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सेना का एक जवान घायल हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर कार्रवाई
भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों सहित सभी अवैध विदेशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने बांग्लादेश सरकार से 2360 से ज्यादा लोगों की राष्ट्रीयता सत्यापित करने को कहा है।
40 वर्षों से सीमा पार आतंक फैला रहा है पाकिस्तान
भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान पिछले 40 वर्षों से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और अब समय आ गया है कि दुनिया मिलकर उन लोगों को जवाबदेह बनाए जो इस आतंकवाद के लिए जिम्मेदार हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के बीच हाल ही में बातचीत हुई। इसमें भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने पर धन्यवाद दिया और झूठी अफवाहों के खिलाफ एकजुटता जताई।